मेरा सहायक, मेरा रखवाला cover art

Paroles

[Intro]
[low vocal register
Almost spoken]
पहाड़ों की ओर
मैं नज़र उठाऊँ
दिल ये पूछे
कहाँ से मदद आएगी

[Verse 1]
धीरे से कहे
थका सा ये मन
राहें भी मुश्किल
लंबा है सफर
पर भीतर कहीं
एक भरोसा है
तू ही है
तू ही
साथ मेरे हर पहर

[Chorus]
मेरा सहायक
मेरा रखवाला
तू है
तू है
दिन में भी
गहरी रातों में
तू है
तू है
नहीं फिसलेगा मेरा ये क़दम
तू संभालेगा
मेरा सहायक
मेरा रखवाला
तू ही है
तू ही है

[Verse 2]
निंदिया भी तुझको
छू नहीं पाती
जागे तेरी नज़र
मेरे हर आँसू पर
धूप की जलन हो
या ठंडी आँधी
तेरे ही हाथों में
छुपा है ये दिल मेरा

[Chorus]

[Bridge]
जब नज़रें थक जाएँ
तू दिशा दिखाए
[whispered] आसमान से ऊँचा
तेरा ये सहारा
सूरज चढ़े
सूरज डूबे
बदले मौसम कितने
पर तू तो वही
सदियों से
आज भी

[Chorus]